बहराइच : रुपईडीहा में आज 17 और नेपाली नागरिक पहुंचे। यह सभी बनारस व कन्नौज से आये हैं। यह सभी नेपाल के अछाम व दैलख के निवासी है। इन लोगों का कहना है कि हम सभी अपने देश पहुँचना चाहते हैं। उन्होने कहा कि हम नेपाल सरकार से माँग करते हैं कि हमे अपने देश मे ही कुवारें टाइन कराया जाय। हमारी सरकार हमे महीना दो महीने तक कुवारें टाइन सेंटरों में रखे हम रह लेंगें। परन्तु हम लोगों को नेपाल सरकार बुलाने का प्रबंध करे।
इनमे कुछ बनारस के होटलों में चाइनीज फ़ास्ट फ़ूड व कुछ कलर बनाने का काम करते हैं।
बात-चीत के दौरान सभी अपने पैरों के छाले दिखाने लगे कुछ तो बेसुध पड़े हए थे। इन लोगों ने बताया कि बनारस से गोंडा जनपद तक सवारी साधन मिल गया था। परन्तु गोंडा से पैदल चलकर ही आना पड़ा।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आज आये सभी लोगों को नवयुग इण्टर कालेज मोतीपुर के क्वॉरेंटाइन सेन्टर भेजा जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






