बहराइच। जनपद न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों की टीम जिला जज चंद्रभान द्वितीय की अगुवाई में जरुरतमंदों की मदद में जुटी हुई है। चार जजों की टीम ने शनिवार को घूम-घूमकर लोगों के बीच खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए।
कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद हैं। इसमें काफी दिक्कतें लोगों को हो रही हैं। इसको देखते हुए कई लोग मदद में जुटे हुए हैं। ऐसे में जिला जज चंद्रभान द्वितीय के मार्ग निर्देशन में जजों की टीम भी जुटी हुई है। एडीजे जैनेंद्र कुमार पांडेय, सुरेश चंद्र गहलोत व शैलेंद्र सचान और सिविल जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगन्नाथ ने शनिवार को कोतवाली देहात के रायपुर राजा में सड़क किनारे रहने वाले घुमंतू परिवारों, रिसिया के पथरकटी गांव और रास्ते में झोपड़ियों में रहने वाले जरुरतमंदों को खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए। एडीजे जैनेंद्र पांडेय ने बताया कि पैकेट में दाल, चावल, आटा आदि जरुरत का सामान रखा गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






