बहराइच : जैसा कि सभी को मालूम है कि हजरत सैयद सालार मसऊद गाजी (रह0 )की दरगाह पर हर साल तीन मेले (प्रोग्राम )आयोजित होते है। जिनमे जेठ मेला पूरे देश मे मशहूर है। जिसमे लाखो श्रद्धालु दूर दराज इलाको से यहां आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है। जिससे दरगाह शरीफ को कई करोड़ रुपये की आमदनी होती है।
इस साल यह मेला संभवता 14 मई से शुरू होगा और मुख्य मेला 17 म्ई दिन इतवार की तिथि तय हुई। अब सवाल यह उठता है कि
आज पहली मई है। अब तक यह प्रशासन तय नही कर सका है कि दरगाह शरीफ का जेठ मेला कोरोनावायरस महामारी की वजह से होगा या नही।
क्योंकि इस मेले की तैयारी पहले से दरगाह कमेटी और प्रशासन दोनो को करना पड़ता है और स्थानीय के अलावा दूर दराज क्षेत्रो के सैकडो दुकानदारो को अपनी अपनी रसीद कटाना पड़ता है।
एक माह तक चलने वाले इस जेठ मेले मे लाखो लोग दूर दूर से आते हैं। मौजूदा हालात में मेला इस बार संभव नही लगता, निर्णय प्रशासन को लेना है।
लेकिन समय से निर्णय लेकर प्रशासन को श्रद्धांलुओ,स्टाफ,और दुकानदारो को सूचना देकर राहत देना चाहिए। वरना तमाम भ्रष्टाचार की आरोपी दरगाह कमेटी अपनी मंशा के मुताबिक काम शुरू कर देगी,जिससे लोगो का शोषण हो सकता है और अगर समय से मेलारथियो तक सूचना नही पहुंची तो भीड़ रोक पाना मुश्किल होगा और प्रशासन को संकट का सामना करना पड़सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






