बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों को सूचित किया गया है कि मनरेगा जाॅब कार्डधारकों, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों एवं नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिकों, जो पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं तथा समस्त अन्त्योदय कार्डधारकों को माह अपै्रल 2020 की भांति माह मई 2020 में भी निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जायेगा।
डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि वितरण माह मई 2020 की 01 तारीख से खाद्यान्न का वितरण आरम्भ होगा जो कि 12 मई 2020 तक चलेगा। वितरण का कार्य ई-पास मशीन द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जायेगा। जनपद के ऐसे कार्डधारकों जिनका किसी कारण से ई-पास मशीन पर अंगूठा नहीं लगता है (आधार प्रमाणीकरण की प्रकिया पूर्ण नहीं हो पाती है) ऐसे कार्डधारकों को 12 मई 2020 को प्राॅक्सी सुविधा के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्डधारक अपने पहचान पत्र यथा आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस की छायाप्रति विक्रेता के पास जमा कर प्राॅक्सी सुविधा के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे।
डी.एस.ओ. श्री सिंह ने बताया कि खाद्यान्न वितरण का समस्त कार्य जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जायेगा, वितरण में अनियमितता तथा कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। श्री सिंह ने बताया कि माह अपै्रल 2020 में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता, कालाबाजारी की पुष्टि होने पर 10 उचित दर विके्रताओं के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है तथा रू. 58000 की प्रतिभूति राशि शासन के पक्ष में जब्त की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






