बहराइच : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की फसल खरीद के लिए बनाये गए क्रय केन्द्रों पर क्यो पसर रहा सन्नाटा। रुपईडीहा क्रय केंद्र के प्रभारी शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि कल हुई बेमौसम बारिश की वजह से क्रय केंद्र में पानी भर गया था जिसके कारण आज यहाँ कोई भी किसान नही आया। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल से शरू हुए इस केंद्र पर अब तक 655 कुंतल गेँहू खरीदा गया है। नामचीन किसानों के अतिरिक्त साधारण या गरीब अभी तक इस सेंटर पर नही पहुँच सका है।
उत्तर प्रदेश शासन की मंशा है कि केवल पंजीकृत किसानों से ही गेँहू खरीदा जाएगा। किसान या तो अपने स्मार्टफोन अथवा लोकवाणी केंद्रों में पहले पंजीकरण करवाये ताकि फसल का मूल्य सीधे किसानों के खातों में जमा ही सके।
लेकिन जिस प्रकार इन क्रय केंद्रों पर किसान रुचि नहीं ले रहा है उससे तो यही लगता है कि लक्ष्य पूरा हो पाना मुश्किल है।
दूसरी ओर किसानों का कहना है कि कोरोना वैश्विक बीमारी के कारण पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है आवागमन में दिक्कतें आ रही है हैं जिससे किसान क्रय केंद्रों तक पहुंच पाने में असमर्थ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






