उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शादाब हुसैन की रिपोर्ट
बहराइच। कोतवाल नानपारा का तुगलकी फरमान लाश मिलने के बाद परिजनो से कहा,पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर दर्ज होगा मुकदमा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सुलह समझौते का हो रहा प्रयास।
भाजपा विधायक के पति का बताया जा रहा है दबाव।
घटना दि 19-4-20 के दोपहर की जब मृतक नानपारा के राणनटोला से अपने घर घसियारन टोला खाना लेने जा रहा था।
चौकी राणनटोला के करीब की है घटना।
इलाकाई दबंगो ने नाम पूछकर जमकर की पिटाई और करन्ट लगाने का भी है आरोप।
एसपी के संज्ञान मे भी है यह घटना।
सवाल है कि किस मजबूरी के तहत नही हो रही है एफआईआर?
मृतक मो रजा के परिजनो को नही मिल रहा इन्साफ, वह दर दर भटकने को मजबूर।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






