बहराइच : लॉकडाउन के बाद जनपद बाँके में कोरोना संक्रमण को लेकर जाँच में तेज़ी आ गई है। भारत तथा अन्य देशों से आये लोगों की स्वास्थ्य विभाग तलाश में जुट गया है। स्वास्थ्य विभाग बाँके ने ताज़ा आंकड़े जारी किए हैं। जिनमे कोरोना वैश्विक बीमारी को लेकर लगाए गये लॉक डाउन के बाद पडोसी देश के बाँके जनपद में 16,22 लोगों ने प्रवेश किया। जिनमें 669 लोगों की आर0टी0डी0 व पी0सी0आर0 द्वारा जाँच की जा चुकी है। और इनमें से 2,15 लोग अभी भी कुवारेनटाइन सेंटरों में मौजूद हैं। जिनमे बहराइच जनपद के नानपारा व आसपास के 67 लोग हैं।
जबकि बाकी के 7,38 लोंगो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इन्ही लोगों की तलाश में मंदिरों, मस्जिदों व घर घर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दस्तक दे रहे हैं।
ज़िला स्वास्थ्य कोरोना विभाग के अधिकृत प्रवक्ता नरेश श्रेष्ठ के अनुसार 7,38 लोगों ने या तो खुद को होम कुवारेनटाइन कर रखा या यह जाँच से बच रहे हैं। अब इन लोगों को तलाश कर सभी की आर0टी0डी0 जाँच करवाई जाएगी। यह लोग स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बने हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






