बहराइच: पडोसी देश नेपाल के कोहलपुर जनपद बाँके में बनाये गए कुवारेंनटाईन सेंटर से आज एक युवक अकेले होने के कारण भाग निकला।
कृषि विकास बैंक तालीम केंद्र में बनाए गए इस सेंटर में रखें गए सभी लोगों ने समयावधि पूरी कर ली थी केवल यही एक व्यक्ति बचा था।
कोहलपुर के डी0एस0पी0कुलदीप चंद्र के अनुसार वहव्यक्ति कोरोना का संक्रिमित नही था। सड़क पर इधर उधर घूम रहा था। लॉकडाउन लगाए जाने के बाद उसे कुवारेंटाइन सेंटर में इस लिए रखा गया था कि उसे किसी प्रकार की समस्या न हो। पुलिस ने बताया कि वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। और वह अपने को बिहार का निवासी टूटे फूटे लफ़्ज़ों में होने की बात कह रहा था।
इसके अतिरिक्त एक और कुवारेंटाईनसेंटर जो कि राम माध्यमिक विद्यालय कोहलपुर में है 67भारतीय जो जनपद बहराइच के नानपारा के आसपास पास के रहने वाले है। उनकी आज पुनः आर0टी0डी0 जांच की गई। नेपाल के चितवन ज़िले से यह सभी लोग 12 दिनों तक पैदल चलकर कोहलपुर पहुँचे थे।
ज़िला स्वास्थ्य कार्यालय बाँके के कोरोना विभाग के अधिकृत प्रवक्ता नरेश श्रेष्ठ ने बताया कि इनकी रिपोर्ट आने के बाद इन्हें इनके घर भेजने की व्यवस्था के बारे मे कोई निर्णय लिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






