बहराइच। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) वीरेन्द्र सिंह द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु वर्तमान समय में प्रभावी राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के दौरान भी माल वाहनों के संचालन की अनुमति प्रदान की गयी है। उक्त के दृष्टिगत श्री सिंह ने समस्त माल वाहन स्वामियों को सुझाव दिया है कि सुरक्षात्मक ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑनलाइन करांे (टैक्स) का भुगतान करना सुनिश्चित करें। श्री सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पंजीकृत एवं अन्य प्रान्तों से उत्तर प्रदेश आने वाले व्यवसायिक वाहनों के करांे (टैक्स) का भुगतान के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था पूर्व से ही प्रदान की गयी है तथा ऑनलाइन कर भुगतान हेतु परिवहन डाट जीओवी डाट इन पोर्टल पर लिंक भी उपलब्ध है। श्री सिंह ने बताया कि अन्य प्रान्तों से उत्तर प्रदेश में आने वाले व्यवसायिक वाहन वाहन डाट परिवहन डाट जीओवी डाट इन/चेकपोस्ट तथा उत्तर प्रदेश में पंजीकृत वाहन वाहन डाट परिवहन डाट जीओवी डाट इन/वाहनसर्विसेज़ लिंक के माध्यम से ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






