बहराइच। लाॅक डाॅउन की अवधि में कृषकों द्वारा उत्पादित सब्जी को खेत से मण्डी तक लाने व विपणन कार्य को आवश्यक सेवा के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया है। जनपद के कृषकों को उत्पादित सब्जी खेत से मण्डी तक लाने तथा बिक्री में किसी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु उद्यान विभाग, बहराइच में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका मोबाइल नम्बर 9415061225 एवं 6392220611 है। यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद के कृषक शाकभाजी उत्पादन एवं विपणन आदि में आने वाली किसी भी समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जायद मौसम में लगभग 15265 है. क्षेत्रफल में परवल, कुन्दरू, लौकी, तरोई, करेला, खीरा, भिण्डी, लोबिया, तरबूज, खरबूजा व अन्य सब्जियों का उत्पादन लिया जा रहा है। ऐसे में सब्ज़ियों की समय से तुड़ाई करके मण्डी/बाज़ार में विपणन हेतु न पहुॅच पाने पर कृषकों को होने वाली आर्थिक क्षति के दृष्टिगत उद्यान कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है ताकि कृषकों को सब्ज़ी आदि उत्पादन को मण्डी तक लाने तथा उसके विपणन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। जिला उद्यान अधिकारी ने यह भी बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की ओर से भी निर्देश प्राप्त हुए हैं कि कृषकों को अपने उत्पाद को खेतों से तोड़ने तथा उन्हें मण्डी तक ले जाने व बाज़ार में विपणन के समय कोई समस्या न आने पाये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






