पीलीभीत। कोरोना महामारी से योद्धा की तरह जंग लड़ने वालों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश भर के तमाम हिस्सों से इस तरह की घटनाएं आ रही है। ऐसा ही एक मामला पीलीभीत से भी सामने आया है जहां बाहर से आए लोगों की जांच करने के लिए गांव गई आशा कार्यकर्ता से मारपीट की गई। ग्रामीणों ने आशा को पकड़ लिया और उनके साथ अभद्रता की। आशा ने मामले की सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र की हरिपुर चौकी निवासी एक महिला आशा कार्यकर्ता है। शनिवार को महिला बाहर से आए लोगों की जांच करने पहुंची थी। तभी उसे उन लोगों ने पकड़ लिया। अभद्रता करते हुए उसके साथ मारपीट की गई। आशा ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया है। कोतवाल एसके सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






