कुमारगंज(अयोध्या)-:
==============
ग्रामीणों क्षेत्र के गरीबों का करोडों रुपये डकार फुर्र हो गई अनी बुलियन कंपनी।
अयोध्या जिले के कुमारगंज क्षेत्र की इस कंपनी में बाबा बाजार क्षेत्र के कई लोगों ने जमा किया था करोडों रुपये।
दुगुना तो छोड़ो मूलधन भी देने को तैयार नही ये कंपनी।
एजेंट अभी भी दे रहे ग्राहकों को भरोसा,बोल रहे मिलेगा जमा मूलधन।
बाबा बाजार के चर्चित एजेंट राजकुमार का दावा कंपनी के एमडी से हुई बात।
राजकुमार ने कहा सभी ग्राहकों का मूलधन होगा वापस।
एमडी व उनके करीबी फरार,मैनेजर अनिल मिश्र ने दर्ज कराया है मुकदमा।
अरेस्ट स्टे लेने की फिराक में है कंपनी के एमडी।
ग्रामीण क्षेत्र के गरीबो का लगभग सौ करोड़ से अधिक रुपये जमा है इस कंपनी है।
चर्चाओं का बाजार गर्म,कई अन्य ग्राहक है पररेसान।
कंपनी के एमडी का ऑडियो वाइरल,बोले सभी का निर्धारित समय पर मिलेगा मूलधन का चेक।
एमडी ने ऑडियो के माध्यम से ग्राहकों से किया आग्रह न दर्ज कराए मुकदमा,सभी का पैसा होगा वापस।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






