श्रावस्ती :में यूपी बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की संख्या साल दर साल घटती जा रही है। इस बार 12 प्रतिशत परीक्षार्थियों की संख्या घट गई है। जिसमें बालकों के मुकाबले बालिकाओं की संख्या अधिक है।
यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। जिसका कारण नकल रोकने की सख्ती को बताया जा रहा है। यह संख्या लगातार कम होती जा रही है। साल दर साल घट रही संख्या जिले से बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों के आंकड़ों से पुष्ट होती है। आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में वर्ष 2018 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 22 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसके अगले साल 2019 में करीब तीन हजार परीक्षार्थी घट गए और 19108 परीक्षार्थियों ने यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में पंजीकरण कराया। अब 2020 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की पिछले वर्ष के सापेक्ष 2366 संख्या घटकर 16742 रह गई है। बीते साल से हाईस्कूल में 1623 छात्राएं व 1524 छात्र कम हैं। इण्टर में भी इस साल 502 छात्र व 1581 छात्राएं कम हैं। 2019 में जिले में जहां 34 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। वहीं इस वर्ष मात्र 29 परीक्षा केन्द्र बने हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






