बहराइच जिले : में शहर स्थित रेलवे स्टेशन के पास गिट्टी के ढेर के समीप एक चीनी मिल कर्मी की लाश मिली है। शव के पास में पानी की बोतल व जहरीला पदार्थ मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
दरगाह थाने के शहर स्थित रेलवे स्टेशन के पास पत्थरों की गिट्टी के ढेर के पास शनिवार की शाम लगभग पांच बजे राहगीरों ने एक अधेड़ की लाश पड़ी देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव के पहचान को प्रयास शुरू किए। मृतक की पहचान नगर कोतवाली के छाया कुंआ गुदड़ी निवासी 49 वर्षीय सरदार धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई। जानकारी पाकर मृतक के बहनोई सरदार हरजीत सिंह भी मौके पर परिवारजन के साथ पहुंच गए। परिवारजनों ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह चिलवरिया चीनी मिल में कर्मचारी थे। वह शनिवार को सुबह 10 बजे वह मिल जाने की बात कहकर अपने घर से निकले थे। देर शाम उनका शव स्टेशन के पास पड़े होने की जानकारी मिली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






