गोंडा : प्लेटफार्म नंबर एक पर किसी सीट के नीचे एक लावारिश ट्राली बैग के रखे होने की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी थाने की पुलिस हरकत में आ गई। आनन-फानन उस जगह और आसपास क्षेत्र को खाली कराकर पीला टेप लगा दिया गया। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त विपिन कुमार सक्सेना के निर्देश पर डॉग स्क्वाड व फायर ब्रिगेड बुलाया गया।
सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम व जीआरपी प्रभारी रमेश कुमार यादव के साथ सिविल पुलिस के जवान और निरीक्षक भी मौके पर मौजूद रहे। आरपीएफ उप निरीक्षक ललितेश कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह और छोटेलाल पहले ही पहुंच चुके थे।
बम निरोधक दस्ते ने जांच परख के बाद आश्वस्त कराया कि ट्रॉली बैग में केवल दैनिक उपयोग के कपड़े ही हैं।
गणतंत्र दिवस से पूर्व स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की परख के लिए चलाए गए इस मॉक ड्रिल अभियान में सबकुछ अपेक्षानुरूप रहा। मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल के सुरक्षा आयुक्त आश्वस्त नजर आए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






