बहराइच : पुलिस के जवानों ने गुरुवार की रात भारतीय क्षेत्र से नेपाल में तस्करी कर के ले जा रहे 257 बकरों लदे एक ट्रक सहित दो लोगों को पकड़ लिया है। पुलिस व एसएसबी के जवानों की ओर से लगातार इण्डो-नेपाल बार्डर पर गश्त के बावजूद बकरों की तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
पड़ोसी नेपाल के जिला बांके के कोहलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के डीएसपी कुलदीप चंद ठकुरी ने बताया कि रात लगभग 12 बजे जवानों के साथ जिले की राप्ती सोनारी गांव सभा वार्ड नम्बर 3 स्थित वनघुसरी के जंगल से ट्रक सहित दो पशु तस्करों व बकरों को बरामद किया। बकरों को नेपालगंज कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दिया गया है। बकरों की कीमत लगभग 38 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए युवकों की पहचान युवराज पुन निवासी रून्तीगढ़ी गांव सभा वार्ड नम्बर छह जिला रोल्पा व सचिन थापा निवासी घोराही नगरपालिका वार्ड नम्बर 13 जिला दांग के रूप मे हुई है। दोनों को पुलिस ने अपने नियंत्रण मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






