बहराइच जिले : में सरहद के नो मेंस लैंड में नवाबगंज पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी लम्बे समय से नेपाल से शराब की तस्करी कर रहा था।
एसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि नवाबगंज एसएचओ शमसेर बहादुर सिंह को गुरुवार को सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में तस्करी कर शराब लाई जानी है। इस सूचना पर एक टीम जिसमें एसआई राम संजीवन निषाद और सिपाही संजीव यादव को अभियान में लगाया गया। इसी दौरान सीमा पर सशस्त्र सीमा बल 42वीं बटालियन के संतलिया बार्डर आउट पोस्ट पर तैनात मुख्य सिपाही केसर वलीकाली, सूरज, अमृत लाल, शैलेन्द्र गश्त करते मिले।
संयुक्त टीम के रूप में पिलर संख्या 20 पर नाकेबंदी की गई। कुछ समय पश्चात एक व्यक्ति बोरा लादे भारतीय इलाके में घुसा। संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। बोरे की तलाशी में नेपाल की डिस्टलरी में बनी 132 पौव्वा सौंफी कर्णाली ब्रांड शराब बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इसी थाने के गंगापुर गुलहरिया निवासी विक्रम चौहान के रूप में हुई। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्रवाई गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






