बलरामपुर जिले : में स्थानीय थाना क्षेत्र के बरदौलिया-हरैया मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। घटना में घायल साइकिल सवार की इलाज के लिए ले जाते रास्ते के लिए मौत हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हरैया थाना क्षेत्र के अतिरिक्त इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को बरदौलिया-हरैया मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को पीछे से ठोकर मार दिया। घटना में हरैया थाना क्षेत्र के मोल्हूपुरवा कटकुइया निवासी घनश्याम (50) गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से घायल घनश्याम को इलाज के लिए सीएचसी शिवपुरा भिजवाया। रास्ते में घनश्याम की मौत हो गई। बाइक सवार मौके से फरार हो गया। बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। सीएचसी शिवपुरा के डॉक्टर से शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






