बहराइच जिले : में नए बाईपास के पास गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही चालक कार सहित भाग गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस मंगवा कर घायल को मेडिकल कॉलेज भेजवाया
कोतवाली नगर के त्रिमुहानी रोड स्थित नए बाईपास के पास गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार नाजिरपुरा निवासी 24 वर्षीय चांद बाबू पुत्र बच्छन गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल को शहर स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। नगर कोतवाल आरपी यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






