बहराइच जिले : में शहर के डिगिहा तिराहा पर गुरुवार दोपहर शराब के नशे में धुत चालक ने मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा कर दिया। जिसे हटवाने का प्रयास करने पर उसने ट्रैफिक सिपाही पर हमला कर दिया। हंगामे से जाम के हालात बन गए। पुलिस ने नशेड़ी चालक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
यातायात विभाग में तैनात आरक्षी अमरनाथ यादव की ड्यूटी डिगिहा तिराहे पर थी। गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के तेजवापुर नहकटिया के रहने वाले प्रदीप कुमार सिंह (39) पुत्र उदय प्रताप सिंह डग्गामार वाहन लेकर डिगिहा तिराहा पहुंचा। नशे में धुत प्रदीप ने वाहन को चौराहे के निकट सड़क पर खड़ा करके सवारियों को बैठाने का प्रयास किया। इससे जाम लगने लगा।
मौके पर मौजूद आरक्षी ने जब वाहन को सड़क से हटाकर किनारे खड़ा करने की बात कही, तो नशेड़ी चालक भड़क गया। विरोध करने पर उसने आरक्षी पर हमला कर दिया। इसे वहां भीषण जाम लग गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी दरगाह पुलिस को दी। इस पर एसओ विनय कुमार सरोज ने तत्काल मौके पर एसआई सौरभ सिंह को पुलिस बल के साथ भेजा।
पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक नशेड़ी युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह हंगामा करता रहा। इस पर पुलिसकर्मी उसे पकड़कर थाने ले गए। एसओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में यातायात आरक्षी द्वारा तहरीर दी जाएगी तो आरोपित के खिलाफ अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। हंगामे के चलते तकरीबन आधे घंटे तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






