बहराइच जिले : में एक युवती के कपड़ों में आग लग गई। खाना बनाते समय चिनगारी से जिससे झुलस कर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आग बुझा कर गंभीरावस्था में उसे शहर स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया है।
नवाबगंज थाने के चनैनी गांव में गुरुवार की रात 28 वर्षीय मीना देवी पत्नी सीता शरण अपने घर में भोजन बना रही थी। इसी दौरान चिनगारी उसकी साड़ी पर गिरने से कपड़ों में आग लग गई। जिससे वह जलने लगी। उसकी चीख सुनकर परिजन दौड़े। किसी प्रकार कपड़ों की आग बुझाई गई। युवती को गंभीरावस्था में परिजन शहर स्थित मेडिकल कॉलेज लाए। चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






