गोंडा जिले : में अभियान के तहत जनपद के विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों व पंचायत भवनों में स्टीकर चस्पा कर व प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में छात्राओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया गया।
प्रधानाचार्या डा. आरती श्रीवास्तव ने कहा कि बेटियां ही धन है। बेटियों की बेहतर परवरिश के साथ उनकी उच्च शिक्षा का प्रबन्ध किया जाना आवश्यक है, ताकि बेटियां भी उन्नति करके समाज में उच्च स्थान प्राप्त कर सकें। छात्राओं को संकल्प दिलाने के साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय की जिला समन्वयक ज्योत्सना सिंह व राजकुमार आर्य ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी। शिक्षिका डा. स्मृति, मनीषा पाल, रंजना, हरप्रीत कौर रहीं।
विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी व स्टीकर चस्पा किये जाने के क्रम में विकास खण्ड कटरा बाजार में रामापुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुल्ताना बेगम, गंडाही में राजकुमारी, जमथरा में संजय कुमार, राजगढ़ अमीनपुर में मधूबाला, बनगांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री केतकी देवी, प्रतिमा, मीरा देवी व मीरा ने स्टीकर चस्पा कर जागरूक किया। रूपईडीह में छतौनी में शिवकुमारी, बिछुड़ी में कुसुम, तिवारीपुरवा में गिरजावती तथा इटियाथोक के पारासराय में पूनम हंस के नेतृत्व में लोगों को जागरूक किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






