बहराइच जिले : में एक विवाहिता की मंगलवार को पति व ससुरालीजनो ने पीट पी कर हत्या कर दी। लाश का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। पीड़ित पिता ने एसपी को घटना का प्रार्थना पत्र दिया। बौंडी थाने के नंदवल गांव निवासी तेजराम की बेटी कुसुमा उर्फ पूजा की शादी लगभग छह माह पूर्व गांव के ही राजेश उर्फ दिलेराम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसको पति व ससुरालीजनों की ओर से दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर उत्पीड़न किया जा रहा था। पीड़िता की मां रामा पत्नी तेजराम के मुताबिक दहेज में बाइक व एक लाख नकदी की मांग की जा रही थी। मंगलवार की शाम पति व ससुरालीजनों ने कुसुमा उर्फ पूजा की काफी पिटाई की। जिससे उसकी मौत हो गई। मायकेवालों को सूचना दी गई कि उसने फांसी लगा ली है। जब मायके वाले पहुंचे तो पता चला कि लाश जला दी गई है। पीड़िता मां ने दामाद सहित 6 को नामजद कर थाने में तहरीर दी। उसके बाद एसपी के यहां भी प्रार्थना पत्र दिया। थानाध्यक्ष बौंडी ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि रामा की तहरीर पर राजेश सहित छह लोगों को नामजद कर केस दर्ज कर लिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






