बहराइच जिले : में पिछले कई दिनों से ठंड मोसम को देखते हुए शहर के महिला पीजी कालेज की सौ छात्राओं को कालेज प्रबन्ध समिति की ओर से कोट वितरित किए गए। नया कोट पाकर लाभार्थी छात्राएं काफी खुश हो गईं उन्होंने कालेज प्रबन्धन के प्रति आभार जताया।
बुधवार को कालेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कालेज प्रबन्ध समिति के सचिव मदन लाल अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि परमेश अग्रवाल रहे। समारोह में हर वर्ग की उन छात्राओं को चिन्हित किया गया, जिनके पास पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं थे। कार्यक्रम में ऐसी छात्राओं को कोट वितरित किए गए। इस अवसर पर कालेज प्रबन्धक अग्रवाल ने कहा कि कालेज का उद्देश्य छात्राओं को केवल पढ़ाना ही नहीं बल्कि उनकी हर प्रकार से सुरक्षा भी करना है। उन्होंने कहा कि इस समय शीतलहर पूरे जोश में रही। ऐसे में छात्राओं को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े की आवश्यकता है। इसी आवश्यकता के तहत कोट का वितरण किया गय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






