बहराइच जिले : थाने के परसोहर गांव में मंगलवार को नीलगाय के वध मामल में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस दोनों को कोर्ट पेश करने लाई थी। इसी दौरान एक बंदी सिपाहियों को चकमा देकर फरार हो गया। मामले को छिपाए रख उसकी गहन तलाश की गई। मंगलवार की देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में बंदी पर एक और केस नगर कोतवाली में दर्ज कर लिया गया है। जरवलरोड थाने के परसोहर गांव के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक नीलगाय का वध कर दिया गया था। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया था। पुलिस ने इस मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में केस दर्ज किया था। इसी थाने के दो आरोपियों गोंदौरा निवासी जमाल पुत्र जुमई व अशफाक को गिरफ्तार किया था। जरवलरोड थाने के सिपाही विसेन कुमार व संतोष चौधरी की अभिरक्षा में मंगलवार शाम को दोनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के बाद शहर स्थित कोर्ट पर पेश करने ले जाया गया। इसी दौरान एक बंदी जमाल पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इसकी जानकारी जरवलरोड एसएचओ को दी गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






