बलरामपुर जिले : सोमवार शाम पहाड़ी नाला गौरिया में बाढ़ आ जाने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। खेतों में पानी भर जाने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही हैं। पहाड़ी नाला की बाढ़ में आई रेत से फसल दब गई है। तराई के तीन दर्जन गांव के किसानों को खेत में पानी भरने से नुकसान की आशंका सता रही है।
मंगलवार को ग्राम पंचायत सुगानगर लहेरी निवासी तिलकराम, हरिश्चंद्र, रामरूप, प्रदीप कुमार, माधवराम, सुखना, धनीराम, जोगीराम, छेदीराम, जुर्रे, राधेश्याम, नीबर, अलखराम, विष्णु नरायन, रामजियावन, तुलसीराम आदि ने बताया कि पहाड़ी नाला गौरिया में अचानक आई बाढ़ आ गई जिससे गेहूं, सरसों, आलू, चना व मसूर फसल डूब गई है। पानी जमा रहने से फसल खराब हो रही है। शीतलपुरवा निवासी सीताराम गुप्ता, देवकला, आज्ञाराम व मनीराम ने बताया कि अचानक पहाड़ी नाला गौरिया में पानी आने से फसल नष्ट हो रही है। मसूर खेत में पानी भर गया है। बीते दिनों हुई वर्षा से पहले ही खेत में पानी था। पहाड़ी नाला में आए उफान से नुकसान तय है। उपटहवा गांव के विपिन कुमार व राजू ने बताया कि गांव पहाड़ी नाला गौरिया व हेंगहा नाला से सटा हुआ है। अक्सर असामयिक पानी आ जाने से फसल नष्ट हो जाती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






