उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार शबनम सिद्दीकी की रिपोर्ट
बलरामपुर जिले : बलरामपुर बौद्ध परिपथ निबोरिया मोड़ के पास सोमवार को बाइक सवार दो विद्युत कर्मियों को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। राहगीरों ने 112 डायल पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए सीएचसी ले गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर महराजगंज तराई थाना के महादेव हरिहरनगर निवासी कार्यरत संविदा कर्मी अशोक कुमार (50) तथा रामकुमार (42) वर्ष निवासी घर से एक ही बाइक पर बैठकर ड्यूटी करने आ रहे थे। प्रभारी निरीक्षक वकील पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






