बहराइच जिले : में बिजली महकमे के अधिशासी अभियंता नानपारा कृष्ण कुमार के नेतृत्व में डेढ़ माह में लगभग 1.56 करोड़ की बकाया धनराशि वसूली गई। बिजली चोरी के आठ मामले पकड़े गए जिनमें छह लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई और लगभग 1166 फरियादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
बलहा संवाद के मुताबिक नानपारा उपखंड कार्यालय पर तैनात अवर अभियंता संजय पासवान ने बताया कि एक दिसम्बर से 15 जनवरी के अंतराल में बकाया बिल की लगभग 1.56 करोड़ की धनराशि वसूली गई। शहरी इलाके में 356 व ग्रामीण इलाकों में 810 ओटीएस का पंजीकरण हुआ। कुल 1166 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवधि में आठ बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। जिनमें छह पर एफआईआर दर्ज कराई गई। दो लोगों से समन शुल्क वसूल गया। 75 मीटर अवैध केबिल बरामद की गई। यह कैम्प कोयलहवा, कम्चियारा, गुरगुट्टा, केशवापुर, सिलेटनगंज आदि इलाकों में लगाए गए। 300 से अधिक शिकायतों का निराकरण किया गया। 45 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






