बलरामपुर : सोमवार को परिषदीय, माध्यमिक एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बच्चों को दिखाया गया। स्कूलों में टीवी, मोबाइल, रेडियो आदि के माध्यम से प्रधानमंत्री की बातों को सुना।
दिल्ली में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा के समय तनाव को दूर कर सफलता का मूलमंत्र बताया। छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान भयभीत न होकर धैर्य व साहस एवं का परिचय देने की अपील की गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के परिषदीय विद्यालय इंग्लिश माडल प्राथमिक स्कूल धुसाह, उच्च प्राथमिक विद्यालय घोसियार,कुड़वा कला, प्रा.वि. दिलावरपुर, प्रा.वि. विजयडीह, तुलसीपुर ब्लाक के इंग्लिश माडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौवापुर सहित तमाम स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेडियो के माध्यम से बच्चों को सुनवाया गया। कुछ स्कूलों में रेडियो और टीवी की अनुपलब्धता पर अध्यापकों ने एंड्रायड मोबाइल पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया। वहीं माध्यमिक स्कूलों में एमपीपी इंटर कालेज, डीएवी, बलरामपुर गर्ल्स इंटर कालेज, सिटी मांटेसरी, माडर्न इंटर कालेज, सेंट जेवियर्स, शारदा पब्लिक स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय आदि में प्रोजेक्टर सहित रेडियो पर कार्यक्रम दिखाए एवं सुनाए जाने की व्यवस्था की गई थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






