बलरामपुर : सभासद पर जानलेवा हमला के एक आरोपित को कोतवाली नगर पुलिस, सर्विलांस टीम व क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सभासदों ने नगर में स्वच्छता, प्रकाश एवं जलापूर्ति ठप करने का निर्णय बदल दिया है।
31 दिसम्बर को नई बस्ती के सभासद शफीक अहमद पर कातिलाना हमला हुआ था। शफीक ने मजीद मोड़ निवासी तनवीर अहमद सहित चार लोगों के विरुद्ध कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया था। मौके पर एक हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। तीन आरोपित फरार थे। 15 जनवरी की रात तनवीर व एक अन्य व्यक्ति ने सभासद शफीक पर दोबारा जानलेवा हमला किया था। शफीक के बचाव में आए पड़ोसी आबिद पर गोलियां चलाई गई। घटना से आक्रोशित सभासदों ने 15 जनवरी की रात कोतवाली नगर का घेराव किया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






