जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय डाभासेमर में विद्यार्थियों को लैंगिक उत्पीड़न एवं दुव्र्यवहार, बाल-विकास एवं महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों पर अकुंश लगाये जाने हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं, कानूनों, हेल्पलाइन नम्बरों, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तथा बच्चियों या महिलाओं पर होने वाले किसी प्रकार के दुव्र्यवहार के विरूद्ध में सभी को आगे आकर आवाज उठाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 सरकार व विशेष कर मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महिला सुरक्षा के बारे में काफी गम्भीरता से सोच रहे है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार की पहले से ही 112 (टोलफ्री नं0) की सुविधा उपलब्ध है। इस नम्बर पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर काॅल करते है तो 10-15 मिनट में आपकी मदद हेतु पुलिस पहुंच जाती है। उन्होनें छात्र-छात्राओ को काॅल सेन्टर का भ्रमण करने को भी कहा, जिससे बच्चें समझ सके कि किस प्रकार काॅल सेन्टर पर सूचना प्राप्त होने के 10-15 मिनट के अन्दर सहायता उपलब्ध करा दी जाती है। उन्होनें वूमेन हेल्प लाइन नं0 1090 के बारे में बताते हुए कहा कि यदि किसी महिला को लैंगिक उत्पीड़न, पीछा करने, एसएमएस या काॅल करके परेशान करने आदि समस्या होने पर वह सीधे वूमेन हेल्प लाइन नं0 1090 पर काॅल कर सकती है। इसमें महिलाओं की प्राइवेसी/निजता को ध्यान में रखते हुए उसकी पहचान को गोपनीय रखते हुए अपराधी के ऊपर कार्यवाही की जाती है। यहां पर काॅल सेन्टर में काॅल रिसीव करने हेतु भी महिलाओं की ही व्यवस्था है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






