तलाकशुदा पत्नी से डर कर भाग रहा पूर्व पति ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है राम पुत्र राजाराम निवासी पुरे पासी का पुरवा मजरे मीसा थाना कोतवाली रुदौली तहसील रुदौली जिला अयोध्या का है तथा तलाकशुदा पति कमरा लेकर फ़ैज़ाबाद जनपद अयोध्या में रहता है और कभी-कभी पति अपने गृह जनपद ग्राम मीसा पूरे पासी आता जाता रहता है। 1 दिसंबर को समय लगभग 11:00 बजे अपने घर जा रहा था कि घर के नजदीक पहुंचते हैं
सूत्रों से पता चला कि पूर्व पत्नी लक्ष्मी देवी जो तलाकशुदा पत्नी है तलाकशुदा पति के भाई सतनाम पुत्र राजाराम के घर बैठी है तलाकशुदा पति का इंतजार कर रही है और सतना लक्ष्मी पति की हत्या कराने जमीन हड़पने की साजिश रच रही है तलाकशुदा पति के भाई सतनाम के घर में दो फरसा एक कुल्हाड़ी एक गेडासा घर पर रखकर तलाकशुदा पति की हत्या की साजिश में बैठे हैं जैसे ही तलाकशुदा पति को पता चला तो वह पुनः लौट कर फ़ैज़ाबाद आ गया और लक्ष्मी देवी लखनऊ से आकर तलाकशुदा भाई के घर में बैठकर काला धंधा इस मैच बेचने पर लक्ष्मी देवी सतनाम को अच्छा खासा कमीशन देती है जिसकी शिकायत तलाकशुदा पति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की उसने गुहार लगाई कि मामले का पर्दाफाश कर एफ आई आर दर्ज किया जाए और तलाकशुदा पत्नी लक्ष्मी देवी को गिरफ्तार करके जेल के हवाले किया जाए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






