बहराइच। शनिवार देर शाम को नानपारा बहराइच हाइवे पर एक दम्पति बाईक से घर जा रहे थे तभी रामगांव थाना क्षेत्र के तुलसीपुर तिराहे के पास सामने से तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने ठोकर मार दी जिससे महिला क़ी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पति गंभीर हालत में जख्मी पड़ा सड़क के किनारे मौत जिंदगी के बीच जूझ रहा था। तभी उसी समय वहीं से डय़ूटी से वापस लौट रहे थाना रामगांव में तैनात एसआई कमल शंकर चतुर्वेदी घायल ब्यक्ति के लिये फरिश्ता बनकर आये और अपनी बाईक वहीं छोड़कर तुरंत एक आटो क़ी व्यवस्था करके मृतक महिला का शव के साथ घायल पड़े अब्दुल आरिफ अंसारी नानपारा निवासी को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे और इमरजेन्सी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि कुछ देर से घायल को अस्पताल लेकर आते तो शायद इनकी भी जान नही बच पाती। वर्दी में एक ऐसे नेक इन्सान को देखकर वहां के लोगों ने आभार व्यक्त किया परिजनों के पहुंचने पर जब उनको पता चला कि उनके पिता अगर जीवित हैं तो ऐसे रहमदिल इन्सान क़ी वज़ह से हैं। सभी लोगों ने इनके कार्य को काफ़ी सराहा और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






