बहराइच। धनतेरस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को देर शाम जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी कैसरगंज रामजीत मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह, खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. शिव कुमार रावत, पशु चिकित्साधिकारी कुण्डासर डाॅ. अनुराग यादव, थानाध्यक्ष फखरपुर बृजेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों के साथ विकास खण्ड कैसरगंज अन्तर्गत कुण्डासर में संचालित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र कुण्डासर का भ्रमण कर वैदिक रीति रिवाज के साथ गौपूजन कर आश्रय स्थल पर निवासरत गोवंशों को गुड़ का सेवन कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने गौ आश्रय स्थल में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया तथा मौके पर मौजूद ग्रामवासियों व बच्चों को मिष्ठान का वितरण भी किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए ग्राम प्रधान अनिल सिंह को निर्देश दिया कि यहाॅ पर निवासरत गोवंशों के लिए चारा-पानी का बेहतर से बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित करायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






