बहराइच। प्रदेश की 11 सीटों के लिए आज हुये उप चुनाव के क्रम में बहराइच जनपद की 282 बलहा विधानसभा के लिए भी उपचुनाव का मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया और जिला प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढाने के लिये किये गये सभी प्रयास एक बार फिर खोखले साबित हुये। आज सम्पन्न हुये इस मतदान में बहराइच की इस सीट पर कुल 51प्रतिशत मतदान होना रिकार्ड किया गया है। इस चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से ही मतदान का कार्य शुरू हो गया था। लगभग 3 लाख 57 हजार मतदाताओं वाली इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 169 पोलिंग बूथ बनाये गए थे। सुबह मतदान शुरू होते ही सुजौली के बूथ संख्या 39 पर कंट्रोल यूनिट ख़राब हो गई और कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी, उपज़िलाधिकरी के पी भारती ने कुछ देर बाद कंट्रोल यूनिट मशीन बदलवाई जिसके बाद इस बूथ पर मतदान शुरू हो सका। बहराइच के भाजपा सांसद अक्षयबर लाल गौड़ जिनके सांसद निर्वाचित होने से ही इस सीट पर उप चुनाव कराया गया है,ने कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के एक बूथ पर अपना वोट डाला जबकि बूथ संख्या 31 व 33 चाहलवा में दो अलग अलग पार्टी बहुजन मुक्ति पार्टी,व बहुजन समाज पार्टी के प्यारे लाल व चन्द्रिका ने पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि समय से पहुँचने के बावजूद उन्हें एजेंट नहीं बनाया गया है सत्तारूण्ड पार्टी समेत अन्य कई पार्टियों के एजेंट बना दिए गए। मुर्तिहा क्षेत्र के सेमरी मलमाला पोलिंग बूथ पर बहराइच के बीजेपी सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने मतदान किया। शाम 5 बजे तक 49 प्रतिशत मतदान हो सका था जो मतदान समाप्ति पर 6 बजे 51 प्रतिशत रिकार्ड किया गया। आजके इस मतदान में खास तौर से क्षेत्र के बुजुर्गों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला, बलहा के सबसे अधिक उम्र के मतदाता हर्षा सिंह पुत्र हज़ारा सिंह उम्र 106 वर्ष निवासी हरिहर पुर लालपुर 4 किलो मीटर से अपने पोते मितपाल सिंह के कंधे के सहारे मतदान केंद्र पर पहुँचे 1913 में जन्मे हर्षा सिंह को मतदान केंद्र पर देखकर प्रभारी निरीक्षक सुजौली रामजी सिंह ने उनका स्वागत कर उन्हें पोलिंग बूथ तक पहुचाने में सहारा दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया कि हर्षा सिंह 106 वर्ष के हैं यह चार पीढ़ियां हैं इनके पुत्र,पोते,प्रपौत्रों को मिलाकर 63 लोगों का परिवार है यह हमारे ग्राम सभा के जागरूक मतदाता हैं। इसी तरह चाहलवा घोसियाना के 105 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद अली को उनके भांजे सानू अहमद मतदान करवाने के लिए मतदान केंद्र पर लेकर आये और मोहम्मद अली ने भी पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी सरोज सोनकर ने निर्वाचन आयोग के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए पोलिंग बूथ पर हाथ में मोबाइल फोन लेकर पहुँची जबकि उर्रा के एक पोलिंग बूथ पर एक मतदान कर्मी को मोबाइल से खेल करते हुए देखा गया। वैसे तो इस सीट के लिये करीब एक दर्जन प्रत्याशियों की किस्मत ई वी एम में कैद हो गयी है लेकिन मतदान के जो आँकड़े बताते हैं उनके मुताबिक मुख्य मुकाबला भाजपा की सरोज सोनकर का सपा की किरण भारती के बीच होता महसूस किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






