बहराइच। जिले के मोतीपुर रेंज के अंतर्गत राजापुर बीट के ग्राम पंचायत गुलरा के मजरा बकसहिया में शनिवार देर रात झोपड़ी में घुसकर खूंटे से बंधी गाय को बाघ ने अपना शिकार बनाया, बगल में सो रहे बुजुर्ग दंपत्ति ने शोर मचाया इस पर आसपास के ग्रामीण दौड़े, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बाघ गाय को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के मोतीपुर रेंज के अंतर्गत राजापुर बीट के ग्राम पंचायत गुलरा का मजरा बकसहिया जंगल से 500 मीटर की दूरी पर बसा हुआ है, जंगल कतर्नियाघाट संरक्षित से मिला होने के कारण यहां पर वन एवं वन्यजीवों का खतरा बना रहता है, शनिवार को केशवराम गौतम पुत्र जगन्नाथ उम्र 65 वर्ष अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सोए हुए थे झोपड़ी के बगल में बनी दूसरी झोपड़ी में बंधी गाय पर देर रातबाघ ने अचानक हमला कर दिया,हमला करने के बाद बाघ ने गाय को खींचते हुए घर के सामने लगे धान के खेत में ले जाकर निवाला बनाया, बाघ को सामने देखकर केशवराम हक्का-बक्का हो गये, उन्होंने सूझ बूझ से काम लेते हुए शोर मचाया, इस पर पास पड़ोस के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों ने हांका लगाया तब जाकर बाघ जंगल की ओर भाग गया,यदि ग्रामीण समय से मौके पर नहीं पहुंचते तो बुजुर्ग दंपत्ति पर भी बाघ हमला कर सकता था,ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी,इस पर वन विभाग के दो वाचर मौके पर रविवार सुबह पहुंचे,वाचरो और ग्रामीणों ने बाघ के हमले की पुष्टि करते हुए सूचना अधिकारियों को दी,पीड़ित परिवार को अभी मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया गया है,अचानक हुए बाघ के हमले से गुलरा बकसहिया भज्जापुरवा,राजापुर के ग्रामीण दहशत में हैं, ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़ने की अपील की हैl
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






