बहराइच। जिले के कोतवाली मुर्तिहा मे अपराध व अपराधियो व अवैध शराब बनाने व बेचने वाले के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)रवीन्द्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नानपाराअरुण चन्द्र के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार को मुखबिर खास की सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम पचासा में अवैध शराब बनाई जा रही है,। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मुर्तिहा बहराइच के नेतृत्व मे उ0नि0 देवीशरण यादव व हमराही के द्वारा ग्राम पचासा गोडियाना दा0बेझा मे अभियुक्त छोटू उर्फ खरगी पुत्र आशाराम निषाद निवासी कारीकोट के घर दाबिश दी गयी। जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसके कब्जे से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब व 500 ली0 लहन बरामद हई लहन को मौके पर ही नष्ट करते हए अभियुक्त व बरामद शुदा शराब व शराब बनाने के उपकरण ड्रम नली चोगा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्वन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 241 / 19 धारा 60 ( 2 ) पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। इस प्रकार पुलिस को अवैध शराब मामले मे सफलता मिली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






