बहराइच। चेहल्लुम के अवसर पर निकाले जाने वाले ताजिया/अलम जुलूसों के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थलीय निरीक्षण कर ताजिया/अलम जुलूसों के लिए आवश्यकता के अनुसार राजस्व व पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दें। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें तथा क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए यदि कहीं पर ऐसे पोस्टर इत्यादि पाये जायें जिससे किसी समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होती हों, तो उन्हें तत्काल हटवाते हुए दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि छोटी से छोटी घटना को भी नज़रअंदाज़ न करें बल्कि मौके पर पहुॅच कर उसका निराकरण करायें। नगर क्षेत्र में चेहल्लुम के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को ओवल आल प्रभारी नामित किया गया है साथ ही थाना कोतवाली नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए तहसीलदार सदर, बहराइच सतीश कुमार वर्मा मो.नं 9454416038, थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के लिए अतिरिक्त अधिकारी ज्ञान प्रकाश भारती मो.नं 9336719194 व कोतवाली देहात क्षेत्र के लिए अतिरिक्त अधिकारी प्रथम मधुसूदन लाल आर्य मो.नं 8009503096 को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। नामित किये गये सभी मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट के निर्देशन में सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय रखते हुए चेहल्लुम के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। जिला मजिस्ट्रेट श्री कुमार ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच व नानपारा तथा नगर पंचायत जरवल व रिसिया तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है कि ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रान्तर्गत ताजिया/अलम जुलूसों के मार्गों/कर्बला के आस-पास साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। जिला मजिस्ट्रेट ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया है कि चेहल्लुम के अवसर पर विद्युत तारों को चुस्त-दुरूस्त कराते हुए मानक के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






