बहराइच। क्रीड़ाधिकारी ए.आर. अन्सारी द्वारा जानकारी दी गयी है कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश तथा सम्बन्धित खेल संघों के तत्वावधान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगितो के लिए जनपद स्तरीय चयन ट्रायल की तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी श्री अन्सारी ने बताया कि जिला खेल कार्यालय इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम बहराइच में 26 अक्टूबर 2019 को हाकी जूनियर बालिका वर्ग, 07 नवम्बर को फुटबाल जूनियर बालक वर्ग, 15 नवम्बर को हाकी सब जूनियर बालक वर्ग व 16 नवम्बर को कबड्डी जूनियर बालक वर्ग के लिए चयन ट्रायल आयोजित होगा जिसमें 01 जनवरी 2001 के पश्चात जन्म तिथि वाले खिलाड़ी सम्मिलित हो सकते हैं। जबकि 30 अक्टूबर को हाकी जूनियर बालक वर्ग के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित जिसमें 01 जनवरी 2004 के पश्चात जन्म तिथि वाले तथा 15 नवम्बर 2019 को एथलेटिक्स सबजूनियर बालक/बालिका के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित होगा जिसमें 07 नवम्बर 2003 से 06 नवम्बर 2005 के मध्य जन्म तिथि वाले खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला क्रीड़ाधिकारी श्री अन्सारी ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी जन्मतिथि से सम्बन्धित मूल प्रमाण-पत्रतथा पात्रता प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथियों में उपस्थित होकर चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। प्रदर्शन के आधार पर जिला स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित होने वाले प्रतिभागियों को मण्डलीय चयन/ट्रायल में सम्मिलित होने के लिए गोण्डा भेजा जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






