बहराइच मामला नानपारा कोतवाली नानपारा के अंतर्गत रुपईडीहा नेपाल रोड पर नानपारा से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बसहरी के निकट लुटेरों ने क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनकर 10 लाख रुपए की लूट की। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली में मंगलवार दोपहर मामला दर्ज हुआ। पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई।
कस्बा नानपारा के बावर्ची टोला निवासी वलीम अहमद पुत्र सलीम ने कोतवाली में नानपारा दी गई तहरीर में अवगत कराया कि सोमवार सुबह 10.30 बजे अपने साथी रहमान पुत्र अमान निवासी पुरानी बाजार के साथ अपनी कार से बहराइच से रुपईडीहा जा रहे थे। रास्ते मे बसहरी ग्राम पार किया। अचानक गोल्डन कलर इनोवा गाड़ी ओवरटेक करके हमारी गाड़ी के आगे लगा दिया। इनोवा गाड़ी से 4 लोग उतरे। अपने को लखनऊ का क्राइम ब्रांच ऑफिसर बताया। गाड़ी की डिग्गी चेक कराने को कहा। गाड़ी की डिग्गी में 10 लाख से भरा थैला ले लिया। इनोवा में बैठने को कहा। लखीमपुर के हैदराबाद थाने के अंतर्गत एक चौराहे पर हम लोगो को छोड़ा गया। पीड़ित ने बताया हमने गोला पुलिस पुलिस को भी सूचना दिया था जब इस संबंध में सीओ नानपारा से बात की गई तो सीओ नानपारा अरुण चंद्र ने बताया की मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ब्यस्त हूँ कोतवाल संतोष सिंह ने बताया मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द जल्द ही टीम गठित करके मामले का खुलासा कर दिया जाएगा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






