बहराइच। शनिवार को शाम थाना रूपईडीहा अन्तर्गत ब्लाक मुख्यालय नवाबगंज व थाना कोतवाली नानपारा अन्तर्गत नवीन पंचायत भवन नानपारा में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि पीस कमेटी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि स्थानीय स्तर पर यदि कोई समस्या हो तो श्री माॅ दुर्गा पूजा तथा दशहरा आयोजक समितियों के पदाधिकारियों, ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों, क्षेत्रीय संभ्रातजनों की उपस्थिति में उसकी जानकारी करते हुए समय से सम्बन्धित विभागों के माध्यम से निराकरण कराया जा सके ताकि आसन्न त्यौहारों के समय लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की कि विसर्जन स्थल तथा जुलूस मार्गों की समुचित साफ-सफाई, विसर्जन स्थल पर समुचित प्रकाश, ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा के निमित्त आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग करवा दें। बैठक के दौरान डीएम व एसपी ने स्पष्ट किया कि जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। एक-एक गतिविधि पर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है इसके लिए स्थानीय सूचना तन्त्र पूरी तरह से सक्रिय है। महौल को खराब करने की कोशिश करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जायेगी। बैठक के दौरान डीएम व एसपी ने श्री माॅ दुर्गा पूजा तथा दशहरा आयोजक समितियों के पदाधिकारियों, ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों, क्षेत्रीय संभ्रातजनों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर परम्परागत ढंग से त्यौहार मनाये जाने की अपील करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों में किसी प्रकार का शक्ति प्रदर्शन न करें और त्यौहारों की पवित्रता केे मद्देनज़र लोगों को नशे का सेवन न करने के लिए भी प्रेरित किया जाय। सभी धर्म के अनुयायी एक दूसरे के धार्मिक स्थलों का सम्मान करें। सभी नागरिक जागरूक रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। समाज के बुजुर्ग व संभ्रान्त जन विशेषकर युवाओं को संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्यौहार के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। जिला प्रशासन पूरी तरह से तटस्थ व निष्पक्ष रहते हुए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करेगा। नानपारा में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में नगर पालिका परिषद नानपारा के चेयरमैन अब्दुल मुईद व पूर्व चेयरमैन अब्दुल वहीद, श्री माॅ दुर्गा पूजा तथा दशहरा आयोजक समितियों के पदाधिकारियों प्रेम दीक्षित, आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, अजय कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, नन्द लाल जायसवाल सहित अन्य लोगों ने भी बिजली, पानी, साफ-सफाई, सम्पर्क मार्गों इत्यादि के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव दिये तथा लोगों से सौहार्द पूर्ण वातावरण में हॅसी-खुशी के साथ त्यौहार मनाये जाने की अपील की। नवीन पंचायत भवन में आयोजित शान्ति समिति की बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों के साथ मोटर साईकिल पर नगर नानपारा का भ्रमण कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाये जाने की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम नानपारा राम आसरे वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र, सम्बन्धित जिला स्तरीय व खण्ड विकास अधिकारी व थानाध्यक्ष सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पूर्व चेयरमैन नसीबुन्निशाॅ, ग्राम प्रधान, आयोजक समिति के पदाधिकारी, क्षेत्रीय संभ्रातजन व अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






