बहराइच। आॅल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बहराइच द्वारा 09 अक्टूबर 2019 से आयोजित 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु इच्छुक अभ्यर्थी तीन अदद फोटो, आधार कार्ड, शिक्षा सम्बन्धित दस्तावेज एवं बीपीएल राशन कार्ड/बीपीएल सूची की मूल प्रति के साथ 09 अक्टूबर 2019 को प्रातः 09ः30 बजे संस्थान कार्यालय ग्राम-टेण्डवा बसन्तपुर निकट-बुद्वा रिसार्ट के सामने लखनऊ रोड बहराइच से सम्पर्क स्थापित कर कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए निदेशक आर. सेटी ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु बेरोजगार, बीपीएल अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों को रहने एवं भोजन की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए मो.न. 6388195769 पर भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






