बहराइच। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के उप निर्वाचन 2019 के प्रत्याशियो के निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर की जाॅच के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर की जाॅच हेतु निर्धारित स्थल जिला कोषागार बहराइच में 10 अक्टूबर 2019 को (प्रथम), 14 अक्टूबर 2019 को (द्वितीय) तथा 18 अक्टूबर 2019 को (तृतीय व अन्तिम जाॅच) की जायेगी। समस्त मान्यता प्राप्त राजैनिक दलों के पदाधिकारियों तथा प्रत्याशियों से अपेक्षा की गयी है कि निर्धारित तिथियों पर जिला कोषागार बहराइच में उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर की जाॅच करायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






