Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, May 25, 2025 1:30:41 AM

वीडियो देखें

बहराइच। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक

बहराइच। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक

बहराइच। बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उद्यमियों एवं व्यापारियों से सम्बन्धित समस्याओं पर विचार-विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान कृष्णा मोहन फूड्स प्रा.लि. के मुख्य गेट के ऊपर से 33 के.वी. लाइन के स्थानान्तरण/अण्डर ग्राउण्ड किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा के बताया गया कि 132 के.वी.ए. उप केन्द्र बहराइच से सलारपुर मोड़ रिसिया रोड तक 8.04 कि.मी. की 33 के.वी. लाइन को भूमिगत किये जाने का प्राक्क्लन धनराशि रू. 6,86,54,064=00 का प्रस्ताव एएमएसडीपी योजना के तहत शासन को प्रेषित कर दिया गया है। इसी प्रकार डिगिहा चैराहा से गोण्डा रेलवे क्रासिंग तक जाम की समस्या के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि माल गोदाम रोड पर रेलवे क्रासिंग के निकट खाली पड़ी भूमि से टैक्सी स्टैण्ड को संचालित किया जाय। गल्ला मण्डी सलारपुर बहराइच के सामने से जाने वाली सड़क की मरम्मत के सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता अवधराम यादव ने बताया कि कार्य प्रारम्भ हो गया है, बरसात के कारण विलम्ब हो रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 02 सप्ताह के अन्दर कार्य को पूर्ण करा दें। भिनगा रोड से मल्हीपुर रोड को जोड़ने वाली कटरा बहादुरगंज रोड के निर्माण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गयी। वर्षाऋतु के पश्चात 15 अक्टूबर 2019 से कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। बैठक में उद्यमियों एवं व्यापारियों की ओर से अवगत कराया गया कि वर्षा के कारण गल्ला मण्डी में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाने से काफी असुविधा है। इस सम्बन्ध में सचिव व उप निदेशक मण्डी द्वारा अवगत कराया गया कि विगत सप्ताह पूर्व जनपद भ्रमण पर शासन स्तर से आये हुए अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत कराया गया था। जिसके सम्बन्ध में निर्देश प्राप्त हुए है कि शासन स्तर को विस्तृत कार्ययोजना तैयार भेजवाया जाय। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया जल भराव की समस्या के समाधान के लिए दीर्घकालीन कार्ययोजना तैयार करें। उद्यमियों एवं व्यापारियों की ओर से अवगत कराया गया कि अतिक्रमण अभियान के दौरान हटाये जाने वाले स्थानों पर पुनः अतिक्रमण कर लिया जाता है जिससे कि समस्या जस की तस बनी रहती है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुनः अतिक्रमण करने वालों से आर्थिक दण्ड वसूला जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि दोबारा अतिक्रमण न होने पाये। जिलाधिकारी श्री कुमार ने सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों से अपेक्षा की कि विधानसभा बलहा के उप निर्वाचन-2019 को मद्देनज़र रखते हुए शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित बैनर्स, होर्डिंग्स, पोस्टर आदि प्रदर्शित करते हुए लोगों को जागरूक करने में सहयोग प्रदान करें। बैठक में औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना, प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, एकल मेज़ व्यवस्था, निवेष मित्र योजना, सिंगल विन्डो सिस्टम, इन्वेस्टर्स समिट में किये एम.ओ.यू. की प्रगति सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा ने किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव, ए.आर.एम. मो. इरफान, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, प्रभारी एलडीएम आर.वी.एस. राजपूत सहित अन्य अधिकारी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, उद्यमी व व्यापारी हरिश्चन्द्र गुप्ता व अशोक कुमार मातनहेलिया, बृजमोहन मातनहेलिया, गौरी शंकर भानीरामका, अमित कुमार मित्तल तथा अन्य उद्यमी तथा व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *