बहराइच। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं में अधिगम वृद्धि हेतु राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच में एक दिवसीय जनपद स्तरीय अधिगम वृद्धि अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक विद्यालय से गणित, विज्ञान, हिन्दी के एक-एक कुल 03-03 अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पाण्डेय ने बताया कि अधिगम वृद्धि कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 में अध्ययनरत् ऐसे छात्र-छात्राओं जिनकी गणित, विज्ञान व हिन्दी विषय में अन्य विद्यार्थियों के सापेक्ष अधिगम स्तर कम है को आवश्यक सपोर्ट प्रदान किया जायेगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर्स डाॅ. ओ.पी. सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव व आशा मिश्रा ने छात्र-छात्राओं में सीखने की क्षमता एवं अधिगम स्तर में वृद्धि करने के विषय पर शिक्षकों को उपयोगी सुझाव प्रदान किये। श्री पाण्डेय ने बताया कि जनपद में 01 अक्टूबर से 15 दिसम्बर 2019 के मध्य समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एक साथ अधिगम स्तर सुधार कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से चयनित अध्यापक/अध्यापिकाएं व अन्य सम्बन्धित लोग माजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






