बहराइच। कोतवाली नानपारा परिसर में पेड़ के नीचे खड़ी करके मोटरसाइकिल सवाल जैसे कोतवाली में गया मोटरसाइकिल पैशन प्रो ब्लैक यूपी 40, U 7946 गायब हो गई कुछ ही देर बाद वापस होने पर मोटरसाइकिल नहीं मिली पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस ने भी दौड़ भाग की परंतु मोटरसाइकिल नहीं मिली है l मालूम हो कि नानपारा में चोरियों का आलम यह है कि लोग कोतवाली परिसर के आसपास भी चोरी करने से नहीं बाज आ रहे हैं नानपारा थाना के ग्राम नवादा नानू जोत निवासी जामिन अली पुत्र शरीफ अली ने बताया कि कोतवाली में कुछ कार्य वर्ष आए थे और अपने चाचा शब्बीर अली पुत्र सुल्तान अली की मोटरसाइकिल लेकर आए थे मोटरसाइकिल पेड़ के नीचे खड़ी करके जैसे ही कोतवाली गए कुछ ही देर में मोटरसाइकिल गायब हो गई तत्काल पलट कर पुलिस को सूचना दी पुलिस में दौड़ भाग गया परंतु अभी तक मोटरसाइकिल कहीं से बरामद नहीं हुई है पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






