बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2019 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अपर आयुक्त (प्रशासन) गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर ने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार 01, 15 व 25 अक्टूबर 2019 को क्रमशः सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन, पुर्नप्रकाशन तथा द्वितीय पुर्नप्रकाशन किया जायेगा। प्रपत्र 18 व 19 को प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 06 नवम्बर 2019, पाण्डुलिपि को तैयार करने तथा मतदाता सूची की प्रिन्टिंग इत्यादि की कार्यवाही 19 नवम्बर 2019 तक पूर्ण कर निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 23 नवम्बर 2019 को कर दिया जायेगा। इसके पश्चात 23 नवम्बर से 09 दिसम्बर 2019 तक दावे एवं आपत्तियाॅ प्राप्त की जायेंगी तथा 26 दिसम्बर 2019 तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण कर 30 दिसम्बर 2019 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित मण्डलायुक्त कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय गोरखपुर से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






