बहराइच। जनपद के प्रत्येक बच्चे को कुपोषण मुक्त करने, धात्री व गर्भवती महिलाओं, किशोरियों तथा बच्चों के अभिभावकों तक स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता का सन्देश पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर मनाये जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत कलेक्ट्रेट बहराइच से पोषण जन जागरूकता रैली निकाली गयी। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ पोषण गूंज कार्यक्रम अन्तर्गत ‘‘कुपोषण मुक्त बहराइच’’ के संकल्प के साथ आयोजित की गयी विशाल जागरूकता रैली को संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ ‘कुपोषण मुक्त बहराइच’’ का सन्देश जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारों को रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में पोषाहार से तैयार किये गये व्यंजनों को फूड स्टाल पर प्रदर्शित किया गया। जिलाधिकारी ने सीडीओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव व अन्य अधिकारियों के साथ फूड स्टाल का निरीक्षण करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति तक सुपोषण का सन्देश पहुॅच जाये। उन्होंने कहा कि कुपोषण को मिटाने के लिए हमें साफ-सफाई के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा पर भी ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि पोषण, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य हो रहे है लेकिन हमें और काम करने की ज़रूरत है ताकि आकांक्षात्मक जनपद देश व प्रदेश के दूसरे ज़िलों के लिए एक मिसाल बन सके। उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ हुई जागरूकता रैली डी.एम. तिराहा, पानी टंकी चैराहा, इन्दिरा गाॅधी स्टेडियम होते हुए सीडीपीओ नगर के कार्यालय पर आकर सम्पन्न हुई। जागरूकता रैली में नगर स्थित विभिन्न विद्यालयों के स्कूली छात्र-छात्राएं, एन.सी.सी. कैडेट्स, आॅगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्री व सहायिकाएं सहित बड़ी संख्या में अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






