बहराइच। उप कृषि निदेशक डा. आर.के. सिंह ने बताया कि अटल सोलर फोटो वोल्टैइक सिचाई पम्प वर्ष 2019-20 अन्तर्गत पूर्व निर्धारित लक्ष्य 186 को संशोधित करते हुए 182 सोलर पम्प कर दिया गया है। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक हुई आपूिर्त के पश्चात अवशेष लक्ष्य की पूर्ति हेतु इच्छुक कृषकों का चयन ‘‘पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ, पहले सोलर पम्प पाओ’’ के सिद्वान्त के आधार पर किया जायेगा। उप कृषि निदेशक डा. सिंह ने बताया कि सोलर पम्प हेतु कृषकों को आनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ 2, 3 या 5 एचपी सोलर पम्प का विकल्प देना होगा तथा 02 एचपी के सोलर पम्प हेतु 4 इंच तथा 3 व 5 एचपी के सोलर पम्प हेतु 6 इंच की बोरिंग कृषक के पास अनिवार्य होगा एवं कृषक के प्रक्षेत्र पर वि़द्युत कनेक्शन न हो। डा. सिंह ने समस्त सहायक विकास अधिकारी (कृषि/कृषि रक्षा), प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार, प्रा. सहायक ग्रुप-सी/व.प्रा.स.ग्रुप-बी तथा बी.टी.एम./ए.टी.एम. को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विकास खण्ड में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुये सोलर पम्प के संशोधित लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति एक सप्ताह के अन्दर कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






