बहराइच। सहायक निदेशक मत्स्य बहराइच द्वारा जानकारी दी गयी है कि तालाब सुधार एवं निवेश योजनान्तर्गत इच्छुक मत्स्य पालक व निजी भूमि पर आर.ए.एस. निर्माण हेतु विभागीय वेबसाइट एफवाईएमआईएस डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर पर 20 सितम्बर 2019 तक प्रेषित कर सकते हैं। योजनान्तर्गत 1.00 हेक्टेयर के ग्राम सभा के तालाब पर कुल परियोजना लागत रू. 05 लाख के सापेक्ष 40 प्रतिशत अर्थात रू. 02 लाख के अनुदान का प्राविधान है। योजना के तहत ऐसे लाभार्थी जिनके पास ग्रामसभा का तालाब आवंटित है और पट्टा अवधि में न्यूनतम 06 वर्ष अवशेष है, आवेदन के लिए अर्ह होंगे। योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में सरस शोरूम निकट विकास भवन स्थित मत्स्य कार्यालय से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






